File not found
bollywood

क्या अभिषेक और ऐश के रिश्ते में सब कुछ ठीक है ?

Table of Content

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बिच तकरार की कई बार खबर आ चुकी है की दोनों के बिच में आ रहीं है दुरिया ,दोनों अलग अलग होने वाले हैं वगैरह वगैरह और हर बार बच्चन परवार ने इस बात की सफाई भी दी है की ऐसा कुछ भी नहीं है | और एक बार फिर ऐश और अभिषेक के रिश्ते में दरार की खबर जोर पकड़ रही है |

हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या जब अपनी छुट्टियाँ बिता कर वापस मुंबई एअरपोर्ट से निकल रहे थे तब दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था | एक वीडियो में अभिषेक, आराध्या का हाथ थामने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं  लेकिन आराध्या बजाय इसके अपनी मम्मी का हाथ थामें ही चलना चाह रही हैं | और इनके इस मूवमेंट को किसी मिडिया ने कवर कर वायरल कर दिया है | और इस विडियो को देखते ही अभिषेक बच्चन ने अपनी नाराजगी जाहिर की |

अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर पर लिखा है "आदर के साथ मैं आपसे कहना चाहता हूं कि गलत खबर बनाने से बचें| मैं लगातार पोस्ट करने की आवश्यकता को समझता हूं, लेकिन अगर आप जिम्मेदारी से और शरारती इरादे के बिना ऐसा कर सकते हैं तो वास्तव में इसकी सराहना करेंगे | हालांकि, अभिषेक बच्चन ने अपना यह ट्विट तुरंत डिलीट भी कर दिया था, लेकिन इतनी देर में कई खबरें बन चुकी थी |

वैसे हम आप को बता दे की अभिषेक और ऐश के बिच में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है | इस से पहले भी अभिषेक और ऐश की नाराज़गी खुलेआम एक इवेंट के दौरान देखने को मिली थी जब नाराज अभिषेक बच्चन ने फोटोग्राफर्स को ऐश्वर्या राय के साथ पोज देने से मना कर दिया था | पर बाद में अभिषेक ने बात को संभाला और सब कुछ नार्मल होने का दावा भी किया |

Bharti

Content Writer

Bharti is a skilled content writer with over 5 years of professional experience creating engaging and high-quality content for diverse audiences. She specializes in crafting informative articles, blog posts, and web content that resonates with readers and drives results.